जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सैनिकों को चाइनीज एप्स को अपने फोन से रीमूव या अनइंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं। इस लिस्ट में शाओमी स्मार्टफोन्स में उपलब्ध मी स्टोर, वीचैट, ट्रूकॉलर, शेयरइट समेत कई एप्स शामिल हैं।
ट्रूकॉलर कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, “हमारी एप में कोई मालवेयर नहीं है। हम इस बात की जांच करेंगे कि ट्रूकॉलर को इस लिस्ट में क्यों सम्मिलित किया गया है।”

सूत्रों के मुताबिक, जो ऑर्डर कॉपी जारी की गई है उसमें कहा गया है कि चाइनीज डेवलपर्स द्वारा बनाई गई कईं एंड्रॉयड और आईओएस एप्स के या तो चीनी लिंक हो सकते हैं या फिर उनमें स्पाईवेयर इंस्टॉल्ड हो सकता है। इन एप्स का इस्तेमाल अगर सैनिकों द्वार किया जाता है तो इससे भारत की निजी जानकारी को खतरा है।

जानें इन 42 एप्स के बारे में:

इस ऑर्डर को इंजेलिजेंस एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर जारी किया गया है। सभी सैनिकों और आर्मी के कर्मियों को लिस्ट में दी गई एप्स को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा गया है।

नोटिस के दूसरे पेज में इन 42 एप्स के बारे में बताया गया है।

इनमें वीबो, वीचैट, शेयरइट, ट्रूकॉलर, 
यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, ब्यूटीप्लस, न्यूजडॉग, 
वीवावीडियो, पैरेलल स्पेस, एपीयूएस ब्राउजर, परफेक्ट कॉरपोरेशन, 
वायरस क्लीनर (हाई सिक्योरिटी लैब), सीएम ब्राउजर, मी कम्यूनिटी, डीयू रिकॉर्डर, 
वॉल्ट-हाइड, यूकैम मेकअप, मी स्टोर, कैशक्लीन डीयू एप्स स्टूडियो, 
डीयू बैटरी सेवर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, 360 सिक्योरिटी, 
डीयू ब्राउजर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, बाइदू ट्रांसलेट, 
बाइदू मैप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्स्पलोरर, फोटो वंडर, 
क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू मेल, क्यूक्यू प्लेयर, 
क्यूक्यू न्यूजफीड, वीसिंक, क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर, सेल्फीसिटी, 
मेल मास्टर, मी वीडियो कॉल-शाओमी और क्यूक्यू लॉन्चर शामिल हैं।

Subscribe our youtube chhanel here🤗⬇

No comments

Popular Posts