पानी में गिरे मोबाइल को ठीक कैसे करे | how to repair water damaged phone|


फ़ोन आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला डिवाइस है लगभग हर कोई आज के समाये में मोबाइल (Mobile) यूज़ करते है लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की हमारे फ़ोन में पानी घुस जाता है या फिर हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है और आपका फ़ोन ख़राब हो जाता है यानि की फ़ोन पानी की वजह से (Phone water damage) से ख़राब हो जाता है  ऐसे कंडीशन पे आपको समझ नही आता की फ़ोन को ठीक करने के लिए क्या करना

 1. फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे

अगर आप फोन में पानी चला जाता है तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को स्विच ऑफ़ करना है और बैटरी को निकाल देना है ऐसा इशलिये क्यों की पानी में मोबाइल (Mobile) घुस जाने के बाद बहोत से लोग अपने फ़ोन को स्विच ओन करने की कोसिस करते है ये सबसे बड़ी गलती है जो ज्यादातर लोग करते है अगर आपका फ़ोन पानी में जाता है तो आप गलती से भी फ़ोन को ओन करने की कोसिस न करे फ़ोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है अगर आप फ़ोन को पानी घुसने पर ओन करने की कोसिस करते है तो ऐसे में आपके फ़ोन में शोर्ट सर्किट हो सकता है जिससे आपका फ़ोन पूरी तरह ख़राब हो सकते है तो ये गलती आप कभी न करे.


 2. बैटरी और फ़ोन के पार्ट्स को अलग अलग कर के सुखाये

इसके बाद आपके फ़ोन में पानी घुस जाए तो फ़ोन के बैटरी सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल के अलग रखे और सूखने के लिए छोड़ दे  अगर आपके फ़ोन में बैटरी नॉन रेमोवेबल है तो आपको फ़ोन को बंद कर के सूखने के रख दे क्यों बहोत से लोग फ़ोन में पानी घुस जाने की वजह से मोबाइल (Mobile) फ़ोन को बंद तो कर देते है लेकिन बैटरी या फिर सिम कार्ड या मेमोरी कार्ड को निकालते नहीं है जिसके वजह से फ़ोन में शोर्ट सर्किट होने का खतरा होता है तो अगर आपके फ़ोन में भी कभी पानी चला गया हो तो आप अपने फ़ोन के बैटरी को निकल के अलग रख दे ताकि आपका फ़ोन शोर्ट सर्किट से बच जाये.
English post:


3. फ़ोन को ब्लू ड्राई से सुखाये

फ़ोन में पानी घुसा जाए तो हमेसा कोसिस करे की फ़ोन के बैटरी सिम और मेमोरी को निकाल के ब्लू ड्राई से सुखाने की कोसिस करे ये एक बहोत ही अच्छा तरीका है अगर आपके फ़ोन में पानी घुस गया तो आप ब्लू ड्राई से पानी सुखा सकते है ब्लू ड्राई का यूज़ ज्यादातर भीगे बालो को सुखाने के लिए जाता है तो इसका यूज़ आप फ़ोन को सुखाने के लिए भी कर सकते है तो इससे आप पानी में गिरे मोबाइल से सारा पानी सुखा सकते है.
use hair dryer

 4. मोबाइल को कच्चे चावल में डाल के रखे 

इसके बाद अब आपको फ़ोन के अन्दर के पानी को सुखाने के लिए आप फ़ोन को कच्चे चावल में पुरी तरह ढक के रखे है कम से कम 10 से 12 घंटे ऐसा इसलिए क्यों की कच्चे चावल में पानी को शोखने की शमता होती है तो ऐसा कर के आप अपने फ़ोन के अन्दर के पानी को शोख सकते है चावल की मदद से.

5. 12 घंटे से पहले फ़ोन ओन न करे

ये सब करने के बाद आपको आपको फ़ोन को तब तक ओन नहीं करना है जब तक की में पानी पूरी तरह से सुख न जाए अगर बिना पानी सूखे आप फ़ोन को ओन करने की कोसिस करते है तो ऐसे में आपका फोन ख़राब हो सकता है तो कम से कम 12 घंटे तक तो फ़ोन को ओन न करे जब तक की अच्छी तरह न सुख जाये ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद फ़ोन को ओन करे आपका मोबाइल (Mobile) ओन हो जायेगा.तो इस तरह आप आसानी से पानी में गिरे मोबाइल को ठीक कर सकते है

No comments

Popular Posts