[HINDI] Android 8.0 OREO launch, जानिए इसके खास फीचर्स | kya hai nya oreo me
गूगल ने एंड्रॉयड का अगला वर्जन Android O मतलब OREO लॉन्च कर दिया है। यह सबसे पहले गूगल के फोन्स गूगल पिक्सल और नेक्सस में आएगा। इसके बाद नोकिया और वन प्लस ने भी दावा किया है कि और कंपनियों के मुकाबले इनमें जल्दी ही इसका अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।
एंड्रॉयड 8.0 वर्जन में नई पिक्चर इन पिक्चर मोड, नई नोटिफिकेशन डॉट और ब्लूटूथ ऑडियो प्लेबैक में सुधार किया गया है। हाल में ही लांच किए गए प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस8, एस 8प्लस और एचटीटी यू11 के लिए भी इस साल के आखिर तक Android O सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की उम्मीद की जा रही है। आइये अब Android O के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
एंड्रॉयड 8.0 वर्जन में नई पिक्चर इन पिक्चर मोड, नई नोटिफिकेशन डॉट और ब्लूटूथ ऑडियो प्लेबैक में सुधार किया गया है। हाल में ही लांच किए गए प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस8, एस 8प्लस और एचटीटी यू11 के लिए भी इस साल के आखिर तक Android O सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की उम्मीद की जा रही है। आइये अब Android O के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Hindi post :कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये |पानी में गिरे मोबाइल को ठीक कैसे करे |Bitcoin क्या है, कैसे काम करता है
क्या आपके स्मार्टफोन में Android O का अपडेट मिलेगा?
गूगल ने Android Oreo की उपलब्धता का ऐलान भी किया है. आज से यह गूगल ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के तहत डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. OTA अपडेट सबसे पहले गूगल के पिक्सल और नेक्सस डिवाइसो में आएगा जिसमें अभी टेस्टिंग चल रही है.
जाहिर है सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसका अपडेट नहीं मिलेगा. सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही Android O का अपडेट मिलेगा. अगर आपके पास गूगल के स्मार्टफोन्स हैं तो जल्द ही आपको अपडेट मिलेगा. पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन्स के अलावा नोकिया और वन प्लस ने भी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Android O देने का वादा किया है.
फीचर्स Android O
एंड्रॉयड के इस अगले अपडेट के साथ आप चैट करते-करते यूट्यूब के विडियो भी देख पाएंगे।
एंड्रॉयड इंस्टेंट ऐप्स से किसी ऐप को बिना डाउनलोड किए ही उसे एक्सेस कर पाएंगे।
नोटिफिकेशन डॉट पर क्लिक करके आसानी से नोटिफिकेशन को देखा जा सकेगा और स्वाइप करके उसे हटाया जा सकेगा।
अगर आप ऐप्स में बार बार पासवर्ड नहीं डालना चाहते हैं तो ऑटोफिल रिमेंबर कर सकते हैं। इससे जब भी आप ऐप खोलेंगे आईडी पासवर्ड अपने आप पड़ जाएंगे।
एंड्रॉयड इंस्टेंट ऐप्स से किसी ऐप को बिना डाउनलोड किए ही उसे एक्सेस कर पाएंगे।
नोटिफिकेशन डॉट पर क्लिक करके आसानी से नोटिफिकेशन को देखा जा सकेगा और स्वाइप करके उसे हटाया जा सकेगा।
अगर आप ऐप्स में बार बार पासवर्ड नहीं डालना चाहते हैं तो ऑटोफिल रिमेंबर कर सकते हैं। इससे जब भी आप ऐप खोलेंगे आईडी पासवर्ड अपने आप पड़ जाएंगे।
ENGLISH POST:
इसमें ‘नोटिफिकेशन डॉट्स’ की भी सुविधा होगी जो नए कॉन्टेंट के लिए बैज को सपॉर्ट करेगी।
आप होमस्क्रीन पर प्रिव्यू पेन भी ऐड कर सकेंगे और आइकन और ऐप के कुछ खास शॉर्टकट क्रिएट कर पाएंगे।
एंड्रॉयड O अब एक जैसे नोटिफिकेशन्स को क्लब कर देगा।
आप होमस्क्रीन पर प्रिव्यू पेन भी ऐड कर सकेंगे और आइकन और ऐप के कुछ खास शॉर्टकट क्रिएट कर पाएंगे।
एंड्रॉयड O अब एक जैसे नोटिफिकेशन्स को क्लब कर देगा।
इससे आपका नेविगेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा। इससे डिवेलपर्स और यूजर्स दोनों को ही सुविधा होगी।
एंड्रॉयड O के साथ आप ऐप्स की प्राथमिकता तय कर सकते हैं और बैटरी बचा सकते हैं। यह बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को अपने आप बंद कर देगा।
एंड्रॉयड O के साथ आप ऐप्स की प्राथमिकता तय कर सकते हैं और बैटरी बचा सकते हैं। यह बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को अपने आप बंद कर देगा।
सिक्योरिटी
गूगल प्ले प्रॉटेक्ट से फोन को और सुरक्षित किया गया है, यह ऐसे ऐप्स को हटा देगा जो फोन के लिए ठीक नहीं होंगे। यह एक दिन में 2 बिलियन डिवाइसेज में 50 बिलियन ऐप्स को स्कैन करता है।इसके फाइंड माय डिवाइस फीचर से फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है, उसे लॉक किया जा सकता है और फोन के पूरे डेटा को डिलीट किया जा सकता है।
नया ऐप इंस्टॉल करने पर अब पहले के मुकाबले फोन के लिए हानिकारक ऐप्स पर ज्यादा ध्यान रखेगा।
गूगल प्ले प्रॉटेक्ट एंड्रॉयड 4.2 और बाद के सभी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन्स में आता है।
गूगल प्ले प्रॉटेक्ट एंड्रॉयड 4.2 और बाद के सभी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन्स में आता है।
बैटरी लाइफ
पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी ने दावा किया है कि इस वर्जन में बैटरी बचाने के लिए फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि चाहे आप गेम खेलें, काम करें वीडियो स्ट्रीम करें, लेकिन आपको बैटरी लाइफ पूरी मिलेगी.
नए इमोजी
इमोजी तो यूज करते ही होंगे अब इस वर्जन के एंड्रॉयड के साथ कई नए इमोजी मिलेंगे. गूगल ने Android Oreo में 60 नए इमोजी जोड़े हैं. इसके अलावा पुराने इमोजी को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है.
Android TV वाला फीचर भी होगा इसमें
इस फीचर के बाद एंड्रॉयड यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते हुए भी फिल्में देख सकेंगे. यानी अगर वीडियो देखते हुए कोई दूसरा ऐप यूज भी कर रहे हैं तो वीडियो बंद नहीं होगा. मल्टि टास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा यह फीचर.
ब्लूटूथ ऑडियो के लिए खास फीचर
Android O में हाई क्वॉलिटी ऑडियो कोडेक्स दिए गए हैं जिसमें LDAC codec भी है. इसके अलावा इसमें हाई परफॉर्मेंस ऐप्स के लिए AAudio API भी दिया गया है.
नया वाईफाई फीचर
इस बार वाईफाई ऑप्शन्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा जिसके तहत बिना इंटरनेट एक्सेस प्वॉइंट के ही वाईफाई के जरिए दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगे.
No comments