UC Browser बनाम Google Chrome जानिए कौन है बेस्ट एंड्रॉयड ब्राउजर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। 5G में कदम रखने को तैयार डिजिटल दुनिया में जब भी बात इंटरनेट ब्राउजर्स की आती है तो सबसे पहला नाम गूगल क्रोम का आता है। गूगल ने जब एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला वर्जन रिलीज किया था तो बाजार में ज्यादा ब्राउजर मौजूद नहीं थे।
गूगल के अलावा यूजर्स इंटरनेट एक्सप्लोरर और दूसरे ब्राउजर का इस्तेमाल कभी-कभी ही करते थे। वहीं, समय के साथ दूसरी कंपनियों ने अपने हाई-एंड ब्राउजर को बाजार में पेश किया। इन्हीं में से अलीबाबा कंपनी का UC ब्राउजर भी एक है। यह ब्राउजर कम समय में लोगों की पसंद बन गया है। ऐसे में अगर आप गूगल क्रोम और UC ब्राउजर में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम अपनी इस खबर में इन दोनों एंड्रॉयड एप्स की तुलना कर आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे।
गूगल क्रोम
सभी एंड्रॉयड डिवाइस में क्रोम प्री-इंस्टॉल होता है। क्रोम में एक आसान इंटरफेस और डिजाइन को शामिल किया गया है जिसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस ब्राउजर की मदद से अपनी जरुरत के मुताबिक आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, क्रोम में कई खास फीचर्स जैसे कि इंकॉग्निटो मोड और प्री-इंस्टॉल एडब्लॉकर शामिल है।
UC ब्राउजर
अगर बात करें UC ब्राउजर की तो इसमें गूगल क्रोम जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है लेकिन इसकी डाउनलोड स्पीड काफी फास्ट है। यहीं कारण है कि यूजर्स UC ब्राउजर से ज्यादा डाउनलोड करना पसंद करते हैं।
निष्कर्ष
इस तुलना में हम पाते हैं कि गूगल क्रोम और UC ब्राउजर दोनों एंड्रॉयड एप हैं। ये दोनों अलग-अलग कैटेगरी में फिट होते हैं। क्रोम नए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक आदर्श ब्राउजर है जिसके जरिए आप वेब पर सर्फिंग का आसानी से मजा लेते है। वही, UC ब्राउजर एडवांस यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो नियमित रूप से बड़ी फाइलों को डाउनलोड करते हैं।
After along time i am here 🤗
No comments